Toll Tax For Two Wheelers: 15 जुलाई से बाइक पर टोल टैक्स? जानिए क्या कहा NHAI ने

Toll Tax For Two Wheelers: दोपहिया वाहनों पर टोल टैक्स की चर्चा पर NHAI ने क्या कहा जानिए। यह सब खबरों में किये गए दावे सब झूठे है, फ़िलहाल अभी तक कोई ऐसी योजना नहीं बनाई गई है की दो पहिए वाहन को लय के कोई toll tax लगाया जाये। 

Bike toll tax: अफवाह या सच? 

कुछ दिनों पहले social media पर फैली अफवाह ने two wheeler वालो को दी टेंशन। कई मीडिया सूत्रों और सोशल मीडिया पर प्रसारित जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार द्वारा दोपहिया वाहनों जैसे बाइक और स्कूटर पर टोल टैक्स लगाए जाने की योजना पर विचार किया जा रहा है।

यह झूठी खबर इतनी तेजी से फैली की सब इस को सच मान कर whatsapp से ले कर न्यूज़ चैनल्स सब जगह इसी खबर को पोस्ट या फॉरवर्ड किया जा रहा है। मगर अब इस मामले का NHAI नेशनल राष्रीये राजमार्ग प्रदिकरण ने टोल टैक्स on two wheeler का खुलासा किया की क्या सच है में toll tax लिया जायेगा या नहीं। इस संबंध में कोई प्रस्ताव मौजूद नहीं है और न ही ऐसी किसी योजना पर सरकार विचार कर रही है। 

क्या किया गया दावा? 

कुछ सोशल मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया की 15 जुलाई 2025 से टोल टैक्स दो पहिए वाहनों पर लागु होगा उन्हें अगर बिना देरी के या बिना किसी परेशानी के हाइवेज पे चलना है तो FASTag लगवाना जरुरी है। बताया जा रहा था की 30 से 50 रूपए तक फीस चार्ज की जायेगे पर वाहन। जब इस toll tax खबर के बारे में दो पहिए वाहन मालिक को पता चला तो सब सोच में पढ़ गए की अब bike scooter चलना भी किसी luxury से कम नहीं है। 

NHAI का जवाब आया 

NHAI ने अपने social media हैंडल twitter पर ट्वीट करके बताया: कुछ रिपोर्ट्स में यह बताया जा रहा है की अब भारत सरकार two wheeler टोल टैक्स लगाने की planning कर रही है। NHAI अपने tweet करते हुए बताया की यह खबर पूरी तरह से फ़र्ज़ी है और कहा की ऐसा कोई प्रस्ताव विचारधीन नहीं है।

सड़क परिवहन मंत्री Nitin gadkari ने भी इस मामले में एक्शन लेते हुए कहा की ऐसा कोई एक्ट या रूल नहीं पास नहीं हुआ जिस में दो पहिए चालकों पर toll tax लगाया जाये। ऐसा कोई निर्णय प्रस्तावित नहीं हैं। दो-पहिया वाहन के टोल पर पूरी तरह से छूट जारी रहेगी। उन्हों ने tweet करते हुए कहा की ऐसे भ्रमित खबरे फैलाने वालो की मैं इसकी निंदा करता हूं। 

New toll tax policy 2025 

सरकार नई toll tax policy 2025 में लाने जा रही है, क्या बड़े बदलाव होने वाले है इस के तहत जानिए – की जितने भी toll tax है उन को रेप्लस कर दिया जायगा वह पर अब कोई भी वयक्ति नहीं होगा अब toll tax AI के जरिये automatic ऑनलाइन ही कटे जायगे। और किसी भी तरह की प्रॉब्लम या जैम भीड़ कुछ देखने को नहीं मिलेगा क्योकि अब सब कुछ AI से automatic तरीके से होगा जिस से की आप का टाइम की भी बहुत बचत होगी।

इस टेक्नोलॉजी में बताया जा रहा है की बहुत सारा खर्च भी आने वाला है। बताया जा रहा है की यह टोल टैक्स प्रकीरिया में आप के पैसो की भी बहुत बचत होने वाली है क्योकि toll tax automatic होने से आप जितने सफर चले गए आपको उतना ही toll tax देना होगा। जो की रहत देगा लोगो को, रिपोर्ट्स के मुताबिक देश में नई toll tax policy जल्द आएगी। इसके तहत हृतोल भूत पर फास्ट टैग और कैमरा लगाए जाएंगे और इसे टाल की वसूली होगी toll tax नीति के फायदे भी होगी और मौजूदा टोल टैक्स पॉलिसी की तुलना में अच्छी भी होगी | 

GNSS – ग्लोबल नेविगेशन सॅटॅलाइट सिस्टम 

नई निति में मौजूदा RFID आदरित FASTag सिस्टम को धीरे -धीरे global navigation satellite system (GNSS) से बदलने की योजना है। इस यह global navigation satellite system (GNSS) सैटेलाइट आधारित तकनीक वाहनों को स्थिति को ट्रैक करेगी और तय की दूरी के आधार पर टोल शुल्क स्वचालित रूप से कटेगी। 

Leave a Reply

Scroll to Top