Shefali Jariwala Death Live Updates:
बिग बॉस सीजन 13 की मशहूर कलाकार Shefali Jariwala का कल रात निधन हो गया। Shefali Jariwala के निधन से हर कोई सदमे में हैं, यहां जानिए उनके निधन की खबरों से जुड़े अपडेट्स..

शुक्रवार को हुआ था निधन
कल रात मुंबई में अभिनेत्री Shefali Jariwala जो की बिग बॉस सीजन 13 में कंटेस्टेंट के तोर पर आई थी उनका कल रात यानि की शुक्रवार के दिन निधन हो गया। अचानक इस ख़बर से सब सदमे में हैं। उन्हें पहले बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मरा हुआ बताया। मेडिकल रिपोर्ट से जानकारी मिली की Shefali Jariwala की मृत्यु कार्डियक अरेस्ट के कारण हुई आसान भाषा में कहें तो कार्डियक अरेस्ट में इंसान के दिल की धरड़कन अचानक रुक जाती हे जिससे शरीर के बाकि हिसो में रक्त का प्रभाव रुक जाता है। इसी के चलते शेफाली जरीवाला की मृत्यु हो गयी।
Table of Contents
एक्ट्रेस और बिग बॉस सीजन 13 की एक्स कंटेस्टेंट शेफाली जरीवाला के अचानक निधन से हर कोई सदमे में है। 42 साल की शेफाली जरीवाला ने कल रात अपनी अंतिम सांसे ली, इस बेहद दुखद ख़बर से मीडिया पर सनत्ता छाया हुआ है। शेफाली जरीवाला के परिवार में उनकी माँ अपनी बेटी के निधन की ख़बर सुनकर काफी बुरी हालत में दिखी, उनकी माँ दुःख में तक़रीबन बेहोशी की हालात में हॉस्पिटल में नजर आई और उनके साथ शेफाली जरीवाला के पति पराग त्यागी भी हॉस्पिटल के बहार रोते हुए देखि दिए।

मीका सिंह ने जताया दुख
Shefali Jariwala की अचानक हुए निधन से लगभग सभी उनके करीबी सेलिब्रिटी और उनके करीबी दोस्त सब शॉक में हैं। मीका सिंह, एली गोनी और दिव्यंका त्रिपाठी समेत कई हस्तियों ने एक्ट्रेस की मौत पर दुख जाहिर किया है। इसके इलावा मीका सिंह ने शेफाली के निधन को लेकर दुःख जाहिर करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर स्टोरी लगाते हुए बताया की ” मैं बहुत सदमे में हूं, दुखी हूं और मेरा दिल भारी है…
इसके अलावा मीका सिंह लिकते हैं की हमारी प्यारी स्टार और मेरी सबसे प्यारी दोस्त शेफाली जरीवाला हमें छोड़कर चली गई हैं। जिससे साफ जाहिर होता है की Shefali Jariwala के फंस और उनके सभी सेलिब्रिटी दोस्त को उनके हुए अचानक निधन से कितना दुःख पहुंचा है।
कांटा लगा सांग के रीमिक्स म्यूजिक वीडियो से मिली शेफाली जरीवाला को फेम और पॉपुलैरिटी जिसके बाद वे काफी फेमस अभिनेत्री बन गयी थी। फेम मिलने के बाद उन्हें फिल्म के ऑफर्स भी आने लगे, अक्षय कुमार और सलमान खान की हिट फिल्म मुझसे शादी करोगी में उनको रोल मिला और इसके बाद उन्होंने कई टीवी शोज भी कई। इन सब के बाद सितम्बर 2019 को उन्हें बिग बॉस सीजन 13 में कंटेस्टेंट के तोर पर आने के लिए आमंत्रण मिला जिसके बाद वे काफी ज्यादा फेमस अभिनेत्री बन गयी।
पुलिस की इन्वेस्टीगेशन शुरू

कल रात शेफाली की मोत के बाद पुलिस ने अपनी इन्वेस्टीगेशन शुरू कर दी हे, मुंबई पुलिस इस मामले को लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार ख़बर यह मिली है की मुंबई पुलिस ने शेफाली के पति पराग त्यागी के बयान दर्ज किये हैं और सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने अब तक 4 लोगो के बयान दर्ज किये हैं जिनमे से Shefali Jariwala के रसोइये और नौकरानी से भी पूछताछ की है। कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। मृत्यु का कारन कार्डियक अरेस्ट बताया जा रहा है।
मुंबई पुलिस से जानकारी प्राप्त हुई है की Shefali Jariwala के केस की जाँच अभी भी जारी है। मुंबई के अंधेरी इलाके में रहती थी। Shefali Jariwala के केस में पुलिस और फोरेंसिक टीम उनके घर पहुंची और अपनी जाँच तुरंत शुरू कर दी, जानकारी के मुताबिक पुलिस आस पास के लोगो से पूछताछ कर रही है इसके इलावा शेफाली के घर की कुक और मेड से भी पूछताछ की गयी है।