Smriti Mandhana Achieves Historic Triumph: भारतीय महिला जिनके नाम हैं टेस्ट, ODI और T20 में शतक!

India women vs England women T20 match के मुकाबले में Smriti Mandhana ने अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया। 62 गेंदों पर 15 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 112 रन बनाए। 

Smriti Mandhana

210 रनों का स्कोर  

भारतीय वूमेन टीम ने अपने प्रदर्शन में T20 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 210 रनों का स्कोर बोर्ड खड़ा कर दिया। इंग्लैंड देश के मशहूर शहर नॉटिंघम में खेले गए India women vs England women टी20 मुकाबले में भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज Smriti Mandhana ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में शानदार पारी खेलकर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी।  

Smriti Mandhana ने 62 गेंद में 14 चौके और तीन छक्के मार कर अकेले ही इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ 112 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। उनके इसी जोश को देकते हुए भारतीय महिला टीम की ओर प्लेयर्स में भी होंसला बड़ गया जिससे भारत की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 210 रन बना दिए। उनकी इस दमदार पारी की मदद से भारतीय महिला टीम का इंग्लैंड विमेंस टीम के खिलाफ एक बड़ा स्कोर खड़ा हो गया। 

T20 मे कप्तान हरमनप्रीत की जगह Smriti 

नॉटिंघम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम की कप्तान Smriti Mandhana ने शानदार ब्लेबाजी की। भारतीय टीम की नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर अपने टेस्ट मैच के दौरान उन्हें सर पर लगी चोट के कारन वे इस मैच को ना खेल पाई, जिसके कारन भारतीय वीमेन टीम की कप्तानी का जिम्मा Smriti Mandhana को सौंपा गया और यह जिम्मेदारी मंधाना ने काफी अच्छी तरह निभाया। मैच के शुरुआत में टॉस इंग्लैंड विमेंस टीम ने जीता और निर्णेय लिए की वे पहले गेंदबाजी करेंगे। टॉस के फैसले के बाद पहले ब्लेबाजी करने का मौका भारतीय विमेंस टीम को प्राप्त हुआ। 

Test, ODI और T20 में शतक 

टी20 मैच की शुरुआती ओपनिंग करने के लिए स्ट्राइक पर उत्तरी भारतीय महिला टीम की कप्तान स्मृति मंधाना। पिछले कुछ क्रिकेट माचो में स्मृति मंडल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया। 2016 में हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में उन्होंने 106 रन की पारी खेली थी। इसके इलावा स्मृति ने 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में 127 रन का स्कोर बनाया था। महिला क्रिकेट में मंधाना ओवरऑल पांचवीं बल्लेबाज हैं जिन्होंने तीनों प्रारूप में शतक लगाया है। इसके पहले लॉरा वोलवार्ड्ट, टैमी ब्यूमोंट, बेथ मूनी, हीदर नाइट ऐसा प्रदर्शन दिखा चुकी हैं। 

शेफाली और स्मृति का शानदार प्रदर्शन 

इंग्लैंड वीमेन टीम के खिलाफ शुरुआत में भारतीय टीम की ओर से ब्लेबाजी के लिए Smriti Mandhanaफील्ड में उतरी।  T20 सीरीज में भारतीय वूमेंस टीम की कप्तान Smriti Mandhana के साथ बल्लेबाजी के लिए उनका साथ देने शेफाली वर्मा दूसरे छोर पर बाजी संभाली।  

भारतीय टीम की दोनों ओपनिंग बल्लेबाजी करने के लिए आई मंधाना और शेफाली वर्मा ने अपने जबरदस्त तालमेल से 77 रन बनाये। इंग्लैंड महिला टीम के खिलाफ अपने जोरदार प्रदर्शन के कारन मंधाना महिला टी20 क्रिकेट में शतक जड़ने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं।  इस प्रारूप में अब तक सिर्फ दो भारतीयों ने ही शतक लगाए हैं। 

शेफाली वर्मा और मंधाना दोनों ने बेहद शानदार बैटिंग की। दोनों के बीच बहेतरीन तालमेल देकने को मिला बिना किसी विकेट को गवाए उन्होंने 77 रन बनाये। पुरे टी20 मैच में किसी और खिलाडी ने 50 से अधिक रन नहीं बनाये। शेफाली और मंधाना ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हिली और बेथ मूनी को पीछे छोड़ा। 

England के आगे 211 रनों का स्कोर 

आगे चलकर Smriti Mandhana की ताबड़तोड़ बैटिंग ने इंग्लैंड के होश उदा दिए। भारतीय वीमेन टीम की कप्तान Smriti Mandhana ने अकेले ही 62 गेंदों में 112 रन बना दिए और भारत का स्कोर 210 तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया।   

T20 सीरीज में इंग्लैंड के आगे 211 रनों का स्कोर था जिसे पूरा करने के लिए इंग्लैंड विमेंस टीम की ओर से पहले बैटिंग करने के लिए इंग्लैंड विमेंस टीम की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट स्ट्राइक पर आई। मगर शायद आज इंग्लैंड टीम का बुरा दिन था, जिससे उन्होंने शुरुआती प्रदर्शन में ही काफी विकेट गवा दिए और सिर्फ 9 रन पर ही इंग्लैंड टीम्स के शुरुआती बल्लेबाज आउट हो गए।  

England 97 रनों पर ऑलआउट 

जिससे इंग्लैंड महिला टीम में काफी प्रेशर का माहौल बन गया,  इंग्लैंड विमेंस टीम की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने मैच जितने की पूरी कोशिस की लेकिन स्ट्राइक एन्ड पर इंग्लैंड टीम के लगातार विकेट गिरते गए। सिर्फ कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने 66 रन बनाये पर ज्यादा देर टिक नहीं पाई। आखिर तक उनकी टीम 97 रनों की समाप्ति पर ओलआउट हो गयी। 

Leave a Reply

Scroll to Top