Delhi Schools Bomb Threat: भारत की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार के दिन 45 स्कूलों और 3 कॉलेजों को ईमेल द्वारा बम से स्कूल उड़ने की धमकियाँ मिली। इस हफ्ते में यह चौथी बार है जब ऐसी Bomb Threat की धमकी मिली है। ईमेल के माध्यम से अनजान नम्बरों से मिली धमकिओं को पुलिस इन्वेस्टीगेट कर रही है। पता लगाने की पूरी कोशिश की जा रही है की ऐसी खतरनाख धमकियाँ स्कूल्ज और कॉलेजेस को क्यों भेजी जा रही हैं।

चौथे दिन भी मिले धमकी भरे ई-मेल
दिल्ली और आसपास के इलाकों में लगातार चौथे दिन स्कूलों और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल मिल रहे हैं। अब तक करीब 45 से अधिक स्कूलों और 3 कॉलेजों को इस तरह की Bomb Threat वाली धमकी मिल चुकी है। शुक्रवार सुबह फिर से कई स्कूलों में ये ई-मेल पहुंचे, जिनमें लिखा गया कि स्कूल में बम रखा गया है। इससे चिंतित माता-पिता ने अपने बच्चों को स्कूल न भेजने का फैसला लिया है।
इस तरह के खतरनाख Bomb Threat वाले ईमेल मिलने के बाद स्कूल्ज और कॉलेजेस के बच्चों और अधियापकों के मन में दर बैठ गया है। हर तरफ दहशत का माहौल बना हुआ है। धमकियों की सूचना मिलते ही पुलिस को तुरंत इन्फॉर्म किया गया। इसी के तुरंत बाद पुलिस ने अपनी कारवाही शुरू कर दी और बम निरोधक, डॉग स्क्वॉड और अग्निशमन विभाग स्कूल व कॉलेजों की ओर रवाना कर दिए।

ई-मेल में क्या लिखा था?
धमकी भरे ई-मेल में लिखा गया पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक बताया गया की, नमस्ते… मैं आपको बताना चाहता हूं, कि मैंने स्कूल के कक्षों में और अलग-अलग हिस्सों में कई विस्फोटक उपकरण रखे हैं। और तो और विस्फोटकों को काले प्लास्टिक बैग में बड़ी कुशलता से छिपाया गया है। ऐसी भयानक धमकी से स्कूल और कॉलेजेस में चारों ओर दहशत का माहौल बन गया तुरंत स्कूल्ज और कॉलेजेस से बच्चों को रवाना किया गया।
इन स्कलों को मिली है धमकी
जिन स्कूलों को Bomb Threat की धमकी मिली है उनमें पीतमपुरा का मैक्सफोर्ट जूनियर स्कूल और गुरु नानक स्कूल शामिल हैं। इसके इलावा द्वारका में 6 स्कूलों में द्वारका इंटरनेशनल स्कूल, जीडी गोयनका स्कूल, सेंट थॉमस स्कूल, मॉडर्न इंटरनेशनल स्कूल, ला पेटीटे मोंटेसरी और डीआईएस एज स्कूल को भी बम रखने की धमकियाँ मिली हैं।

इसके इलावा रोहिणी के 6 स्कूल को भी वैसी ही Bomb Threat की धमकियाँ मिली हैं। जिनमे से सेक्टर 3 का एमआरजी स्कूल, सेक्टर 9 का दिल्ली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, द हेरिटेज स्कूल, सेक्टर 24 का सॉवरेन पब्लिक स्कूल और भी कई स्कूलों और कॉलेजों के नाम इन में शामिल हैं।
सुरक्षा एजेंसियों की त्वरित प्रतिक्रिया
जैसे ही Bomb Threat की धमकी मिली, दिल्ली पुलिस, बम स्क्वाड, डॉग स्क्वाड और फायर सर्विस टीमें को तुरंत इत्तला किया गया। सभी टीम्स मौके पर पहुंच गईं। स्कूलों और कॉलेजेस को जल्द से जल्द खाली कराया गया और तलाशी ली गई। स्कूल्ज के चप्पे-चप्पे की अच्छी तरह से तलाशी ली गयी।

लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी भी स्कूल में कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जिसकी वजह से सब खतरे से बहार हैं मगर पुलिस की छान-बिन अभी भी जारी है की ऐसी हरकत किसने और क्यों की है। दिल्ली पुलिस ने Bomb Threat वाले ई-मेल को फर्जी (hoax) करार दिया है, लेकिन फिर भी सुरक्षा को नजरअंदाज नहीं किया गया।
डर और अव्यवस्था का माहौल
इन धमकियों से बच्चों और अभिभावकों में भारी डर बैठ गया है। कई माता-पिता ने अपने बच्चों को स्कूल भेजने से इंकार कर दिया। एक बार फिर से स्कूलों ने ऑफलाइन कक्षाओं को स्थगित कर ऑनलाइन क्लास का विकल्प अपनाया है। इन सब की वजह से बच्चों की पढाई पर काफी असर होगा। दिल्ली पुलिस ने दावा किया है की अब डरने की कोई बात नहीं है सब सुरक्षित हैं लेकिन कहि न कहि अब भी सब के मन में दर बैठा हुआ है।