पुलिस पर्शाशन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है की Chandan Mishra बक्सर जिले का निवासी था। कहा जा रहा है की पिछले कुछ वर्षो से अपराध की दुनिया में शामिल था, और तो और कई बड़े और संगीन जुर्मो में उसका नाम शामिल है। आगे जानते हे कैसे हुई Chandan Mishra की मृत्यु

कौन था Chandan Mishra?
Chandan Mishra बक्सर जिले के सोनबरसा गांव का रहने वाला एक अपराधी था। जानकारी के अनुसार साल 2008–09 में उसने अपराध की दुनिया में अपना पहला कदम रखा, जब एक क्रिकेट मैच के विवाद में पहली हत्या का आरोप उस पर लगा। इसके बाद से उसका नाम कई हाई-प्रोफाइल मर्डर केस और गैंगवार में जुड़ता गया।
अपराध की लंबी फेहरिस्त
Chandan Mishra का नाम कई बड़े अपराधों में आया है, उस पर दर्जनों हत्या, लूट, रंगदारी, गैंगवार और आपराधिक षड्यंत्र के मामले दर्ज थे। वह जेल के अंदर भी आपराधिक नेटवर्क को ऑपरेट करता था। पुलिस के अनुसार, वह बिहार के कई जिलों में अपना खौफ फैला चुका था और पटना समेत अन्य शहरों में उसकी दबंगई के चर्चे थे।
VVIP हॉस्पिटल में कैसे हुआ मर्डर?
16 जुलाई 2025 यानि कल बुधवार की सुबह पटना के पारस एचएमआरआई (Paras HMRI) अस्पताल में इलाज के दौरान Chandan Mishra की गोली मारकर हत्या कर दी गई। Chandan Mishra हत्या के एक मामले में बेउर जेल में बंद था। तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए 21 दिन की पैरोल पर पटना लाया गया था | जिसका फायदा उठा कर उसकी दिन दहाड़े गोली मर कर हत्या कर दी गयी। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, वह पिछले कई दिनों से इलाज के लिए इस VVIP अस्पताल में भर्ती था। अचानक 5 हमलावर सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर पहुंचे और ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

अनुमान लगाया जा रहा है की हमलावरों को पहले से पता था की Chandan Mishra इसी हस्पताल में इलाज के लिए लाया जायेगा। इसी कारन हमलाव पहले से ताक लगाए बैठे थे। पटना के अस्पताल में जैसे ही वह इलाज के लिए पहुंचा, पहले से घात लगाए हमलावरों ने उसके कमरे में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिस वजह से मोके पर ही Chandan Mishra की मृत्यु हो गयी लेकिन गोलीबारी की यह घटना अस्पताल परिसर में सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
हॉस्पिटल की सुरक्षा पर सवाल
यह मर्डर राजधानी के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले अस्पतालों में से एक में हुआ, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल उठे हैं। इतनी सुरक्षा के बीच अस्पताल में हथियार लेकर घुसना और दिन दहाड़े हत्या कर भाग जाना, कानून-व्यवस्था की गंभीर चूक को दर्शाता है। इस वारदात से हस्पताल में हड़बड़ी मच गयी लेकिन जैसे की गोलिओं की आवाज से आस-पास के लोग और सिक्योरिटी वहां पहुंची तब तक Chandan Mishra की हत्या करने वाले हत्यारे तुरंत घटना स्थल से फरार हो गए।
पुलिस की जांच और आगे की कार्रवाई

जैसे ही हस्पताल में Chandan Mishra की हत्या का पता चला तभी तुरंत पटना पुलिस वारदात की जगह पहुंची और हत्या कांड मामले की जांच तेजी से शुरू कर दी गयी। पटना पुलिस ने तुरंत पुरे शहर में नाकाबंदी करवा दी। इसके इलावा CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं और अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ की जा रही है। अब तक इस हत्या को गैंगवार और पुरानी रंजिश का नतीजा माना जा रहा है।
बिहार के पटना जिले में Chandan Mishra के हत्याकांड में पुलिस ने अप्राधिओं की पहचान कर ली है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इस हत्याकांड या शूटआउट को अंजाम देने वाला अपराधी तौफीस बादशाह है जिसका चेहरा CCTY फुटेज में देखा गया है सफेद रंग की शर्ट और नीली जींस में देखा गया है। बताया जा रहा है की Chandan Mishra की हत्या में तौफीस का नाम सामने आया है। तौसीफ के अलावा उसके चार अन्य साथियों की पहचान भी पुलिस ने कर ली है। पुलिस जगह जगह अप्राधिओं की तलाश कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।