ICAI CA Result 2025: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया का आज यानि 6 जुलाई 2025 को सीए फाइनल, इंटर और फाउंडेशन परीक्षाओं का रिजल्ट डिक्लेअर कर दिया गया है। जो भी विद्यार्थी या कैंडिडेट्स सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल मई परीक्षा में शामिल हुए थे, उन सब का इंतजार अब ख़तम हो गया है। आईसीएआई ने आज मई 2025 की परीक्षा का परिणाम ICAI की ऑफिसियल वेबसाइट icai.nic.in पर जारी कर दिया है।

Table of Contents
6 जुलाई को होगा रिजल्ट जारी
आईसीएआई बोर्ड ने आज 6 जुलाई 2025 को रिजल्ट की घोषणा कर दी है। जिन भी कैंडिडेट्स ने ICAI CA की परीक्षा में भाग लिया था, उन सब कैंडिडेट्स के लिए रिजल्ट डिक्लेअर हो चूका है। अपना परिणाम जानने के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने 6 जुलाई को इंटरमीडिएट और फाइनल मई परीक्षा के साथ-साथ चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) फाउंडेशन का रिजल्ट भी डिक्लेअर कर दिया है।

आईसीएआई की इस घोषणा के बाद विद्यार्थी अपनी परीक्षा का परिणाम icai.nic.in की वेबसाइट पर जा कर जान सकते हैं। स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद फॉर्म में अपनी जरूरी डिटेल्स भरनी होगी जैसे की अपना रोल नंबर या फिर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरना होगा जिसके माध्यम से वे अपना रिजल्ट देख सकेंगे।
कितने बजे जारी होगा रिजल्ट
सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा का रिजल्ट आज जारी किया जायेगा। बस अब कुछ ही समय बाकि है रिजल्ट डिक्लेअर होने में। जानकारी के मुताबिक ICAI परीक्षा का रिजल्ट करीब 2 बजे दोपहर को अनाउंस कर दिया जायेगा और इसी के साथ CA फाउंडेशन का परिणाम शाम को 5 बजे के करीब घोषित किया जायेगा। ICAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। साथ ही, ICAI टॉपर्स के नाम और पास प्रतिशत की भी घोषणा कर दी जाएगी।
कैसे देख सकते हैं रिजल्ट?
- सबसे पहले आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएँ।
- वेबसाइट खोलने के बाद लॉगिन करें।
- उसके बाद CA फाइनल, इंटरमीडिएट या फाउंडेशन मई 2025 परीक्षा रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रिजल्ट देखने के लिए फॉर्म में अपनी जरूरी डिटेल्स भरें और सबमिट करें।
- रिजल्ट पोर्टल ओपन होने के बाद अपना रिजल्ट देखें और रिजल्ट की पीडीऍफ़ फाइल को डाउनलोड करें।
- आगे की जरूरत के लिए रिजल्ट की एक कॉपी प्रिंटआउट कराकर रख लें |

Pass होने के लिए मिनिमम अंक
ICAI परीक्षा में पास होने के लिए कैंडिडेट्स को मिनिमम नंबर्स की आवशकता है। जिसमे ICAI की माने तो उम्मीदवारों को हर एक परीक्षा में पास होने के लिए 40% मिनिमम अंक होने चाहिए। इसके अलावा इंटरमीडिएट परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को 50% अंक लेना अनिवार्य है। और अगर बात करें CA फाउंडेशन परीक्षा की तो 55 % अंक प्राप्त करना जरूरी है। यदि जो विद्यार्थी या उमीदवार किसी परीक्षा में मिनिमम अंक प्राप्त करने से चूक जाता है तो उसे परीक्षा दुबारा देनी होगी वे उमीदवार उस ग्रुप में अनुत्तीर्ण माना जाएगा।

तीनों परीक्षाओं का क्या है मतलब?
किसी भी उमीदवार को क्वालीफाई होने के लिए ये सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल, की तीनो परीक्षाएं देना अनिवार्य है। सबसे पहले उमीदवार का चयन फाउंडेशन परीक्षा के माध्यम से किया जाता है, जिससे उस कैंडिडेट की योग्यता की जाँच की जाता है। जब कैंडिडेट सीए फाउंडेशन परीक्षा में पास हो जाता है तब उसे अगली परीक्षा देनी होती है। अगली परीक्षा सीए इंटरमीडिएट की होती है। उसके बाद फाइनल परीक्षा ली जाती है। इन तीनो परीक्षाओं को पास करने वाला उमीदवार चार्टर्ड अकाउंटेंट की पोस्ट पर नयुक्त किया जाता है।