India women vs England women : India Clinches Glorious Victory by 97 Runs, Smriti mandhana ने रचा इतिहास

India women vs England women: भारत ने इंग्लैंड को उसी के घर में जाकर धोया, 97 रनों से T20 मैच में हराया भारतीय विमेंस टीम ने इंग्लैंड को। कप्तान स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास। जानिए क्या था स्कोर… 

India women vs England women

India women vs England women T20 Highlights 

इंग्लैंड देश के मशहूर शहर नॉटिंघम में खेले गए India women vs England women टी20 मुकाबले में टॉस हारकर ओपनेनिंग करने के लिए उतरी भारतीय विमेंस टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने अपनी दमदार बल्लेबाजी से इंग्लैंड के छके छुड़ा दिए। भारतीय वीमेन टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए, जिससे इंग्लैंड विमेंस टीम के खिलाफ एक बड़ा स्कोर खड़ा हो गया जिससे इंग्लैंड का जितना मुश्किल था।

इसी के जवाब में इंग्लैंड वीमेन टीम ने सिर्फ 113 रन ही बनाये, और पूरी टीम 14 ओवर में ही ऑलआउट हो गई। India women vs England women टी20 मैच में भारतीय विमेंस टीम के इस शानदार प्रदर्शन से इंडियन क्रिकेट टीम में बेहद खुसी का मलोह बन गया है। 

India women vs England women भारतीय वूमेन टीम ने अपने प्रदर्शन में T20 मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 210 रनों का स्कोर बोर्ड खड़ा कर दिया। जिससे उन्हें काफी बड़ी लीग मिल गयी, और इसी के विपरीत इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम ने कुल 113 रन ही बना पाई और ऑलआउट हो गई। स्मृति मंधाना ने भारतीय वीमेन टीम की कप्तानी संभाली, इस मैच में भारत के लिए कप्तान स्मृति मंधाना ने 112 रनों की साथ शानदार प्रदर्शन देखते हुए तूफानी जीत प्राप्त करि। 

India women vs England women टी20 मैच में भारत की तरफ से बैटिंग करने के लिए पहले स्ट्राइक पर उतरी भारतीय महिला टीम की कप्तान स्मृति मंधाना और इसी के खिलाफ दूसरी और इंग्लैंड महिला टीम ने इंडिया के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया पर भारतीय वीमेन टीम के आगे टिक नहीं पाए। ओर अगर बात करें गेंदबाजी की तो भारतीय टीम की ओर से  गेंदबाजी में श्री राधा यादव, चरणी और दीप्ति शर्मा ने कहर बरसाया। 

Nottingham मैं खेला गया मैच 

इंग्लैंड देश के शहर नॉटिंघम मैं खेला गया india women vs england women T20 सीरीज का पहला मैच। शुरुआत में टॉस हारने के बाद बैटिंग भारतीय वूमेन टीम के हिस्से में आई, जिसमें भारतीय वूमेन टीम ने पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड वीमेन टीम के खिलाफ 210 रन्स की बड़ी लीग हासिल कर ली। इतने बड़े स्कोर के सामने इंग्लैंड महिला टीम का जितना मुश्किल था। 

भारतीय टीम का शानदार प्रदर्शन 

इंग्लैंड वीमेन टीम के खिलाफ शुरुआत में भारतीय टीम से शानदार प्रदर्शन करने के लिए बल्लेबाजी के लिए स्मृति मंधाना फील्ड में उतरी। India women vs England women T20 सीरीज में भारतीय वूमेंस टीम की कप्तान स्मृति मंधाना के साथ बल्लेबाजी के लिए उनका साथ देने शेफाली वर्मा आई।

अपने बहेतरीन बल्लेबाजी से स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने साथ मिलकर 77 रन बना दिए। लेकिन स्मृति मंधाना के साथ खेल रही शेफाली वर्मा सिर्फ 20 रन बनाकर आउट हो गई। मगर भारतीय वीमेन टीम की कप्तान स्मृति मंधाना अभी भी उसी जोश के साथ बैटिंग कर रही थी। शेफाली वर्मा के आउट होने के बाद स्ट्राइक पर उतरी हरलीन देओल और स्ट्राइक पर आते ही हरलीन ने 23 गेंदों में 43 रन बनाये। 

आगे चलकर स्मृति मंधाना की ताबड़तोड़ बैटिंग ने इंग्लैंड के होश उदा दिए। भारतीय वीमेन टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने अकेले ही 62 गेंदों में 112 रन बना दिए और भारत का स्कोर 210 तक पहुंचाने में बड़ा योगदान दिया। 

England के आगे 211 Runs का लक्ष्य 

India women vs England women T20 सीरीज के पहले match में इंग्लैंड के आगे 211 रनों का स्कोर पूरा करने का लक्ष्य था, लेकिन 211 रनों को प्राप्त करने के लिए इंग्लैंड वीमेन टीम ने शुरुआत में ही ख़राब प्रदर्शन किया जिसके कारन सिर्फ 9 रन के स्कोर पर इंग्लैंड के दोनों शुरुआती बल्लेबाज आउट हो गए। मगर मैच अभी समाप्त नहीं हुआ था |

इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने आखिर तक जितने के पूरी कोशिस की उन्होंने अपना पूरा योगदान दिया पर स्ट्राइक एन्ड पर इंग्लैंड टीम के लगातार विकेट गिरते गए। इसके इलावा इंग्लैंड टीम की सिर्फ 3 बल्लेबाज रनों के मामले में अपना काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया जिसमे कप्तान नैट साइवर-ब्रंट ने 66 रन बनाये और आखिर तक टीम को जोड़े रखा पर उन्हें 97 रनों की निराशाजनक हार का सामना करना पड़ा। 

चरणी के नाम विकेट लेने का रिकॉर्ड  

भारतीय वीमेन टीम की बात करें तो भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्री चरणी के नाम हुआ, उन्होंने 3.5 ओवरों में सिर्फ 12 रन देकर 4 विकेट चटकाए। विकेट गिराने के मामले में भारत आगे रहा जिसमे भारतीय वीमेन टीम की और से  लगभग 5 से 6 प्लेयर्स ने इंग्लैंड महिला टीम के विकेट पर विकेट गिरये। जिसमे शामिल हैं दीप्ति शर्मा और राधा यादव ने दो-दो विकेट गिरये और वहीं  अमनजोत कौर और अरुंधति रेड्डी ने एक-एक विकेट लिया। सबसे ज्यादा विकेट लेने का ख़िताब श्री चरणी के नाम हुए जिसमे उन्होंने इंग्लैंड टीम के खिलाफ 4 विकेट गिराए। जिससे भारत को एक शानदार जीत प्राप्त हुई। 

Leave a Reply

Scroll to Top