Perplexity Pro Worth ₹17,000 Absolutely FREE for Airtel Users कैसे पाएं? जानिए पूरी जानकारी

अगर आप Airtel के यूजर हैं, तो यह खबर आपके लिए किसी बोनस से कम नहीं। Airtel अब अपने चुनिंदा ग्राहकों को AI सर्च टूल Perplexity Pro का 1 साल का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है, जिसकी वार्षिक सब्सक्रिप्शन कीमत 17000 रुपये है। यह ऑफर Airtel Thanks ऐप के ज़रिए उपलब्ध कराया जा रहा है। आईये जानते हैं कैसे आप प्राप्त कर सकते है एयरटेल का ऑफर 

क्या है Perplexity Pro? 

Perplexity Pro को नेक्स्ट जनरेशन के AI असिस्टेंट के रूप में लाया गया है, जो आजकल ChatGPT जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके यूज़र्स को सटीक और डिटेल में जवाब देता है। Airtel अपने यूजर्स को पर्प्लेक्सिटी प्रो का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है। यह सब्सक्रिप्शन यूजर्स को फ्री में पुरे एक साल के लिए मिल रहा है। लोकप्रिय टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने यूजर्स के लिए एक खास ऑफर लेकर आई है। इस नए एयरटेल कंपनी के ऑफर के तहत एयरटेल अपने ग्राहकों को पर्प्लेक्सिटी प्रो का फ्री एक्सेस देने वाला है जिसमे इसके लिए उन्हें किसी प्लान से रिचार्ज भी नहीं करना होगा। एयरटेल के कस्टमर्स Perplexity Pro GPT 4.1 और Claude जैसे एडवांस एआई मॉडल को एक्सेस कर पाएंगे। 

Perplexity Pro के फायदे: 

  • GPT-4, Gemini 2.5 Pro और Claude 4.0 Sonnet मॉडल तक एक्सेस 
  • इंटरएक्टिव और इंस्टेंट सर्च एक्सपीरियंस 
  • विज्ञापन-मुक्त (ad-free) अनुभव 
  • सोर्स के साथ रिफाइंड आंसर 
  • एयरटेल के Perplexity Pro का इस्तेमाल करके पत्रकारों, स्टूडेंट्स, रिसर्चर्स और कंटेंट क्रिएटर्स के बीच तेजी से लोकप्रिय लायी जा सकती है। 

Airtel का खास ऑफर 

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें की एयरटेल टेलीकॉम कंपनी बिलकुल मुफ्त में अपने यूज़र्स को Perplexity Pro का सब्सक्रिप्शन दे रही है। इस पर्प्लेक्सिटी प्रो सब्सक्रिप्शन की कीमत 17 हज़ार रूपये बताई जा रही है। इसके इलावा पुरे एक साल तक आप इस एयरटेल के पर्प्लेक्सिटी का फायदा उठा सकते हैं। और तो और इसका इस्तेमाल करने के लिए उन्हें किसी तरह का कोई रिचार्ज करवाने की भी आवशकता नहीं है बस शरत यह है की वे एयरटेल यूज़र्स हो। 

कैसे करें क्लेम? 

इस एयरटेल के नए ऑफर Perplexity Pro को क्लेम करने के लिए आपको एयरटेल का यूज़र होने अनिवार्य है। इसके अलावा आप इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए एयरटेल THANKS APP पर जाकर इस ऑफर को पुरे एक साल के लिए क्लेम कर सकते हैं वो भी बीने किसी तरह के रिचार्ज करवाए हुए। निचे दिए गए तरीके फॉलो करें और अपना पर्प्लेक्सिटी प्रो का ऑफर सफलतापूर्वक क्लेम करें। 

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Airtel के Thanks App को ओपन करना होगा। 
  • जैसे आप Airtel Thanks App खोलेंगे तभी सामने की तरफ आपको स्क्रीन पर पर्प्लेक्सिटी प्रो के ऑफर का बैनर दिखेगा। 
  • अगर आपको स्क्रीन पर ऑफर नहीं दिख रहा है तो आप Airtel Thanks App के रिवॉर्ड सेक्शन में जाकर भी ऑफर को क्लेम कर सकते हैं। 
  • इसके पश्चात पर्प्लेक्सिटी प्रो के ऑफर वाले बैनर पर क्लिक करें और फिर Claim Now पर क्लिक करें। 
  • आपका ऑफर सफलतापूर्वक क्लेम हो गया है लेकिन इस ऑफर को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने गूगल अकाउंट से sign up करना पड़ेगा। 
  • अपने अकाउंट से sign up करने के बाद आप एयरटेल के Perplexity Pro ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। 

करोंड़ों यूजर्स को मिलेगा फायदा 

Airtel Perplexity Pro Offer

एयरटेल कंपनी के इस ऑफर को लाने का खास कारन AI असिस्टेंट और AI सर्च सुविधाएं को बढ़ावा देना है। AI सर्च एयरटेल यूज़र्स को रियल टाइम में बेहतर जानकारी प्रदान करना के लिए डिज़ाइन और डेवेलोप किया गया है। पुरे 36 करोड़ एयरटेल यूज़र्स इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं। 

निष्कर्ष 

Airtel द्वारा दिया जा रहा Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन ऑफर न सिर्फ कस्टमर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है, बल्कि भारत में AI-आधारित टूल्स और नई टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करने का बेहतर मौका प्रदान करता है। अगर आप भी Airtel यूजर हैं, तो इस सुनहरे मौके को हाथ से ना जाने दें। और आज ही क्लेम करें अपना पर्प्लेक्सिटी प्रो ऑफर 

Leave a Reply

Scroll to Top