Telangana Blast, हैदराबाद के संगरेड्डी में एक sigachi pharma company में रिएक्टर रिएक्शन से हुआ बड़ा धमका और इस में 12 की हुई मौत और 34 लोग घायल हुए। phase 1 पास्मैराम में स्थित सिंगची फार्म्स कंपनी ने रिएक्टर ब्लास्ट होने से आग लगी। मोके पर सुरक्षा कर्मी और आग भुजने वाली गाड़िया पूँछी और आग पर काबू पाया गया।

HIGHLIGHTS :-
- तेलंगाना की फार्मा कंपनी में ब्लास्ट |
- ब्लास्ट में 12 -14 लोगो की मौत।
- रेस्क्यू operation के लिए NDRF , DRF और SDRF मौजूद।

Sigachi pharma company ब्लास्ट का कारन
हैदराबाद में सोमवार की एक दवाइओ sigachi pharma company के प्लांट में हुए ब्लास्ट में 12 लोगो की हुई मौत और इस हादसे में तकरीबन 34 लोग घायल हुए। रेस्क्यू operation के लिए NDRF (National Disaster Response Force ), DRF (Disaster Response Force ) और SDRF (State Disaster Response Force ) पूंछे और आग पर काबू पाया गया। अभी इस sigachi pharma company ब्लास्ट की कोई ठोस कारन पता नहीं लग पाया है।
रेस्क्यू ऑपरेशन: NDRF पूँछी

Disaster Response Force टीम मोके पे sigachi pharma company ब्लास्ट वाली जगह पूँछी और वहां की सिचुएशन को संभाला और आग पर काबू पाया। और उन्हों ने जितना जल्दी हो स्का sigachi pharma company के अंदर फसे हुए अधिकारिओ को भर निकला और उन सब को एम्बुलेंस से हॉस्पिटल पुछया गया। उन में से 12 लोगो की मौत हो चुकी है और 34 लोग घायल हो गया है इस हादसे में। सूत्रों से पता चला है की अभी तक मरने वालो की पहचान नहीं हो पाई है।
Table of Contents
घटना सथल की जाँच में जुटे अधिकारी

स्थानीय प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी थीं। स्थानातरित हस्पतालो में भर्ती करवैया गया सभी घायल कर्मचारियो को और पुलिस ने घटना सथल पे की घेराबंदी और सुरक्षा कर्मिओ ने आग को फैलने से रोका।
सुबह 8:15 से 9:35 बजे के बीच हुआ हादसा :-
sigachi pharma company हादसे में घायल लोगो का इलाज हस्पताल में जारी है और उन की हालत के बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता क्योकि कुछ अधिकारी ज्यादा सीरियस कंडीशन में है। और यह हादसा लगभग सुभे 8:15 से 9:35 के बिच में हुआ। धमाके के बाद sigachi pharma company में भीषण आग सुभे के टाइम पर लगी। sigachi pharma company के पुरे इलाके में भगदड़ मच गई और सब लोग इधर उधर भागने लगे। हादसे की जानकारी मिलते ही फायर सुरक्षा की तक़रीबन 11 गाड़िया मोके पूछी और आग पर काबू पाया गया।
वहां काम करने वाले अधियकरीओ के अनुसार, बताया जा रहा की कुछ लोग रिएक्टर के पास काम कर रहे थे। ब्लास्ट के बाद आग पूरी sigachi pharma company फैल गई और आगे इतनी भयानक थी कि वहां पर लगे हुए आग बुझाने वाले यंत्रों से भी आग बुझाई नहीं जा सकती थी। इस फैक्ट्री में उड़ीसा और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के कर्मचारी काम करते थे। और इस हादसे के बाद ज्यादातर अधिकारी, इस भयानक आग से बाहर निकलने में कामयाब रहे।
पीएम मोदी ने sigachi pharma company हादसे में कहा :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए कहा कि इन सब घायल और मरने वाले लोगों को ₹50000 की मदद दी जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने twitter पर tweet में कहा कि हम उन सभी परिवारों के साथ हैं जिन्होंने इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोया है। घायल व्यक्तियों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूँ।
मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने जताया दुःख :-
रेवंत रेड्डी ने इस भीषण हादसे को लेकर दुख प्रकट किया और प्रभावितों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। sigachi pharma company दुर्घटना से घायल लोगो के परिवार को विश्वास दिलवा की उन सब का आछा इलाज और मुफत दवाइये मुहैया करवाई जाये गई। और साथ में दुःख जताते हुए की में मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी आप की स्वस्थ होने की कामना करता हूं।